राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 23 मार्च, 2016, शिमला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमवाड़ी में विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य पर खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। शिविर के दौरान स्कूल के करीब 160 छात्रों ने भाग लिया।

शिविर की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमवाड़ी के प्रधानाचार्य  जय पाल सिंह भाटिया ने की। इसमें क्षय रोग पर्यवेक्षक मुंशी राम, प्रवक्ता बीरबल, सुरेश शास्त्री, शिल्पा जसवाल विशेष रूप से उपस्थित हुए। शिविर में क्षय रोग एंव विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य पर आधारित विषय युनाइटिड टू एंड टीबी पर विस्तार से चर्चा की गई। शिविर में बताया गया कि क्षय रोग का निशुल्क इलाज किया जाता है। यही नहीं इससे संबंधित जांच भी निशुल्क होती है। टीबी के मरीज को दवाई खिलाने की अवधि 6 से 8 माह की होती है। इस दौरान मिलने वाली सभी दवाईयां व जांच निशुल्क होती है।

Previous articleगुणात्मक शिक्षा देना शिक्षक व समाज का सामुहिक दायित्व
Next articleसमरहिल में एनसीसी केडेट्स ने मनाया विश्व वानिकी दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here