सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तहत लोटस वेलफेयर सोसायटी के कलाकारों द्वारा आज फागू तथा भराड़ा में वर्तमान प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों, उपलब्धियों तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने 101 करोड़ रुपये की धन राशि से मुख्यमंत्री सुख-आश्रय सहायता कोष स्थापित किया है, जिसमें जरूरतमंद बच्चे और निराश्रित महिलाएं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इस कोष से आर्थिक सहायता दी जाएगी। बड़े-बड़े संस्थान जैसे आई.आई.टी., आई.आई.आई.टी., आई.आई.एम., आई.टी.आई., पोलिटैक्निक और नर्सिंग एवं डिग्री काॅलेज में दाखिला पाने के लिए आर्थिक सहायता देकर सरकार उनका खर्च वहन करेगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत फागू की प्रधान सीमा, ग्राम पंचायत भराड़ा के प्रधान सोहन लाल, भूतपूर्व अध्यक्ष नंद लाल तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Previous article75 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न स्टेडियमों का निर्माण
Next article10 से 12 फ़रवरी तक  ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here