राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 1 अक्टूबर, 2015, शिमला

RPS.1.10.15जिला शिमला के इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम रोहडू में खंड स्तरीय प्राथमिक स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किमया गया। कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष ईश्वर दास छुवारू ने प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में खंड के 19 स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आर.पी.एस. स्कूल गंगटोली को आल आवर चैंपियन घोषित किया गया।

खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कबड्डी की छात्रा वर्ग में आरपीएस गंगटोली प्रथम स्थान पर रहा।  छात्र वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में सीमा स्कूल और भमनोली स्कूल दूसरे स्थान पर रहे। वहीं छात्र वर्ग वालीबाल में कुई स्कूल प्रथम, और बच्छंूछ स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। खो-खो के छात्र एवं छात्र दोनों वर्ग में आरपीएस गंगटोली पहले स्थान पर रहा। बैडमिंटन में भी छात्र एंव छात्रा दोनों वर्ग में आरपीएस गंगटोली ने पहला स्थान हासिल किया। चार दिवसीय आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता में 19 स्कूलों के 500 छात्र एंव छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें 16 सरकारी स्कूल और 3 निजी स्कूल शामिल रहे।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यतिथि ईश्वर दास छुवारू ने बताया कि बचपन से ही खेल भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों का रूझान खेलों की ओर होना चाहिए या यदि रूझान न भी हो तो भी इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल टीचर बखूबी अपना दायित्व निभा रहा है। यह वही समय है, जब बच्चों में कुछ जानने और सीखने की तीव्र इच्छा भी होती। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में प्राइमरी स्कूलों को बंद करने की पुरजोर कोशिश होती रही, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता के लिए कृतसंकल्प है। इस अवसर पर उनके साथ मंडल महासचिव दिनेश चौहान, समारोह अध्यक्ष पीटीई रोहडू मनोज गोल्डी, महासचिव दिनेश सिंगटा, उपाध्यक्ष खेल एंव क्रीड़ा संघ अशोक शर्मा, अधिक्षक डी.डी कल्याण, वरिष्ठ सहायक संजीव कुमार, खेल प्रभारी अमरीक ठाकुर शामिल रहे।

Previous articleडीएवी स्कूल में फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता; आभा ने प्रथम, सियोना को दूसरा स्थान हासिल
Next articleकन्या विद्यालय में गांधी जयंती पर प्रतियोगिता; भाषण में प्रिया ने प्रथम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here