14 सितम्बर पूरे देश भर में राजभाषा हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिमाचल प्रदेश में हिन्दी भाषा के उन्नयन के लिए विभाग द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राजभाषा पखवाड़ा के अन्तर्गत सबसे पहले दिनांक 9-9-2022 को गेयटी प्रेक्षागृह में युवा कवि सम्मेलन तथा 11 सितम्बर, 2022 को महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध व कविता लेखन प्रतियोगिताएं तथा इसी कड़ी में आज दिनांक 12.09.222 को राज्य स्तरीय अन्तर विद्यालयीय भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध व कविता लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विभाग के सहायक निदेशक कुसुम संघाईक ने सभागगार में उपस्थित प्रदेश भर से आए विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों व गणमान्यों का स्वागत किया । भाषण प्रतियोगिता में डॉ0 सत्य नारायण स्नेही, डॉ0 कुवंर दिनेश तथा प्रो0 सन्तोष कुमार निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव और हिन्दी’’, निबन्ध लेखन का विषय ‘‘राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय भाषा की भूमिका’’ रखा गया था प्रश्नोŸारी प्रतियोगिता में प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुदर्शन वशिष्ठ, श्री आत्मा रंजन, श्री गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय व निबन्ध लेखन में डॉ0 दिनेश शर्मा, डॉ0 राजभगति, डॉ0वीरेन्द्र शर्मा तथा निर्णायक मण्डल के रूप में उपस्थित रहंे। भाषण, निबन्ध व कविता लेखन प्रतियोगिता मंे प्रदेशभर से आए 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

विभाग के निदेशक डॉ0 पंकज ललित ने बताया कि राजभाषा पखवाड़े का समापन व राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 14 सितम्बर, 2022 को गेयटी में आयोजित करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में श्री सुरेश भारद्वाज माननीय शहरी विकास नगर एवं ग्राम योजना तथा आवास मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार बतौर मुख्य अतिथि के उपस्थित होंगे । जिसमें कॉलेज व स्कूली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व जिला व राज्य स्तर पर सचिवालय, निदेशालय, निगम, बोर्ड, आयोग व विश्वविद्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के अतिरिक्त हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों को भी 14 सितम्बर, 2022 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के कर कमलों से हिन्दी दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में गेयटी प्रबंधक सुदर्शन शर्मा, विभाग की सहायक निदेशक अलका कैंथला व कुसुम संघाईक, अधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर, भाषा अधिकारी सुरेश राणा, अनिल हारटा, सरोजना नरवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Previous articleCM Inaugrates PHC in Paudakothi and Police Station at Nihari
Next articleसनरॉक प्ले स्कूल संकट मोचन शिमला में सम्मानित किये गये दादा-दादी और नाना-नानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here