सनरॉक प्ले स्कूल,फ्रेंड्स कॉलोनी ,नज़दीक संकट मोचन मंदिर ,शिमला, में आज ग्रैंड पेरेंट्स दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया। जिसमे सभी बच्चों ने भाग लिया| इस अवसर पर सभी नन्हे मुन्ने बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी उपस्थित हुए। इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे नन्हे-नन्हे बच्चों ने बहुत ही आकर्षक वेशभूषा में प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर बच्चों व उनके दादा-दादी व नाना-नानी ने बहुत मस्ती की। नन्हे नन्हे बच्चों ने अपने-अपने दादा-दादी व नाना-नानी को उपहार भी दिए तथा दादा-दादी व नाना-नानी ने भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर खूब मस्ती की व इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने समस्त नन्हे मुन्ने बच्चों को इस दिवस को मानाने का महत्त्व व उद्देश्य भी बताया। उनहोंने कहा कि जब समाज से संस्कार, सज्जनता, सरलता, सहृदयता, एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव जैसे मानवीय मूल्यों का ह्रास होने लगा है तब हमें इन मूल्यों को बचाये रखने के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता होती है।

इसीलिए सनरॉक प्ले स्कूल ने इस दिवस का आयोजन किया । प्रधानाचार्या ने कहा कि हम जब अपने बचपन को याद करते हैं तो दादी और नानी की कहानियां, उनके हाथों के बने व्यंजन, हमारी तोतली बोली सुन कर बाबा और नाना के उन्मुक्त ठहाके आज भी कानों में गूँज उठते हैं। उनका सीधा, सरल और संयमित जीवन हमें संतोषी, धैर्यवान और मर्यादित रहने की शिक्षा देता है। उनके विचार और जीवन के प्रति दृष्टिकोण की आज के बच्चों को बहुत आवश्यकता है। उलेखनिय है कि सनरॉक प्ले स्कूल इन नन्हे बच्चों के लिए अक्सर विभिन्न कार्यक्रमों का समय-समय आयोजन करता रहता है जिससे कि बच्चों को अपनी संस्कृति व सभ्यता से अवगत करवाया जा सके। प्रधानाचार्या ने यह भी जानकारी दी कि सनरॉक प्ले स्कूल में नर्सरी, के०जी० व क्रेच की सुविधा उपलब्ध है तथा 2022-23 सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है व कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल के बच्चों के लिए परिवहन की सुविधा (Transportation) उपलब्ध करवाई जा रही है। इस अवसर पर नन्हे नन्हे बच्चों ने खूब मस्ती की व भरपूर आनंद उठाया ।

Previous articleभाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राजभाषा पखवाड़ा
Next articleGovernor Dedicates the Newly Established Blood Bank at Nalagarh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here