राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 3 दिसंबर, 2018, शिमला
उपतहसील धामी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावग के छात्रों ने
जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट का शैक्षिक भ्रमण किया। व्यवसायिक शिक्षा में अध्ययनरत
36 छात्रों ने एयरपोर्ट की कार्यप्रणाली को समझा। छात्रों के इस शैक्षिक भ्रमण
में चनावग पाठशाला के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम, व्यवसायिक प्रशिक्षिका
मोनिका शर्मा और पीजीटी वाणिज्य पुष्पा शर्मा उनके साथ थे।