गेयटी में 22 मई को होगा "सूफी शाम" का आयोजन
गेयटी में 22 मई को होगा “सूफी शाम” का आयोजन

भाषा एवं संस्कृति विभाग वर्ष भर राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाता रहता है। इसी कड़ी में विभाग द्वारा 22 मई 2023 को ऐतिहासिक गेयटी थियेटर शिमला के गौथिक हॉल में सायं 5:30 बजे “सूफी शाम” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शाहिद सामी नियाजी अपने सहयोगी कलाकारों के साथ सूफियाना कलाम की प्रस्तुति देंगे।

शाहिद नियांजी का जन्म रामपुर उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध कव्वाली घराने में हुआ। यह परिवार कव्वाली के क्षेत्र में लगभग 300 वर्षों से सेवा कर रहा है। उनके पिता स्वर्गीय उस्ताद गुलाम आबिद नियाजी स्वयं एक प्रसिद्ध कव्वाली गायक थे। निदेशक, भाषा एवं संस्कृति विभाग डॉ पंकज ललित ने बताया कि शाहिद नियाजी अखिल भारतीय रेडियो के ए ग्रेड कलाकार और आईसीसीआर दिल्ली के पैनलबद्ध कलाकार हैं। शाहिद नियाजी एक बेहतरीन कवि के साथ-साथ संगीतकार भी हैं। इन्होंने हिंदी, उर्दू, पर्शियन, पंजाबी, अरबी जैसी विभिन्न भाषाओं में सूफियाना कलाम का प्रदर्शन किया है। यह दक्षिण अफ्रीका, इथोपिया त्रिनिदाद,टोबैगो एवं पनामा आदि विभिन्न देशों में अपने ग्रुप के साथ प्रस्तुति दे चुके हैं।

HP To Formulate New Green Hydrogen Policy

Previous articleHimachal Considers Cannabis Cultivation for Non-Narcotic Industrial Use
Next articleHPSEB Maintenance Work Alert : Temporary Water Supply Disruption in Shimla

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here