अंजू शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 2 मई, 2015 शिमला

शिमला पब्लिक स्कूल में शनिवार को ग्रेंड पेरेंटस डे मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य अनु शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रही। इस मौके पर केजी के बच्चों ने नर्सरी के बच्चों को फ्रैशर पार्टी दी। नौनिहालों के दादा दादी और नाना नानी ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। स्कूल के केजी के बच्चों ने नर्सरी के बच्चों के लिए फ्रेशर पार्टी दी। इस मौके पर केजी और नर्सरी के बच्चों ने डांस किया। इसके अलावा मॉडलिंग करके अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। जिसमें नर्सरी के हिमांशु कश्यप और नियोनिका ठाकुर को मिस्टर एंड मिस फ्रैशर शिमला पब्लिक स्कूल चुना गया।

स्कूल की प्रिंसिपल अनु शर्मा ने कहा कि ग्रैंड परेटेंस् को उनके उनके योगदान और बच्चों और बर्जुगो के मधु संबध बनाए रखने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। स्कूल की सीनियर अध्यापिकाएं ज्योति ठाकुर, साधना चौहान, किरण चौहान, शैफाली, मीनाक्षी, सुदेश, बिंदिया, रूपलता, पूजा सहित अन्य अध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

SPS_2.5.15a

Previous articleStrength, Stamina, Sportsmanship — YES Organizes 3rd Inter School Athletic Meet
Next articleJunior Auckyites Display Athletic Spirit during Sports Day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here