हँसवी फाउंडेशन, जो समाज के पिछड़े वर्ग की मदद के लिए काम कर रही है, ने 20 अप्रैल 2024 को अपनी सबसे बड़ी चैरिटी ड्राइव की घोषणा की है। इस ड्राइव के तहत, संस्था ने 700 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों और 500 से अधिक पिछड़े वर्ग की महिलाओं को सहायता प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।

अंकित मल्होत्रा

हँसवी फाउंडेशन के संस्थापक अंकित मल्होत्रा ने बताया कि संस्था पिछले 2.5 वर्षों से सैनिट्री पैड्स, राशन किट्स, और बच्चों के लिए स्टेशनरी किट्स जैसी आवश्यकताओं को पूरा कर रही है। इस साल, हँसवी फाउंडेशन शिमला से होते हुए लोसर तक जाने की योजना बना रही है। इस यात्रा के दौरान, संस्था स्पिलो, पूह, नाको, ताबो, लंग्जा, हिक्किम, कॉमिक, की, खिब्बर, छिछम, रांग्रिक, लोसर इत्यादि के निवासियों की मदद करेगी। अंकित मल्होत्रा ने जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग संस्था के उद्देश्यों में सहायता करें।

हँसवी फाउंडेशन की चैरिटी ड्राइव: 700 स्कूलों के विद्यार्थियों और 500 महिलाओं को लाभ

Previous articleनारी: मानविका चौहान का एक अद्भुत साक्षात्कार
Next articleStudent’s Delight: Learning Kathak during Ongoing Kathak Utsav at Gaiety

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here