लौट आओ वक्त पर राह- ए-सफर

भीम सिंह नेगी, गांव देहरा हटवाड़, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश।

तूफान आयेंगे ज़िन्दगी में बहुत
जो तुमसे आ टकरायेंगे
मगर तुम्हारे अदम्य साहस के आगे
सिर झुकाकर निकल जायेंगे।

जो टूट गया वह बिखर गया
कह गये सन्त महान
छाती तान के जो खड़ा
उससे डरा जहांन ।

जीना, मरना सबकुछ
इस कुदरत के हाथ
सत्य पथ पर चलते रहो
रक्षा करेगा भोलेनाथ ।

यह दुनिया तो बेढ़गी है
कई रंगों में रंगी है
वह तुम्हें क्या देगी दोस्त
जो स्वयं भूखी, नंगी है।

Previous articleबरखा कने न्याणें
Next articleChief Minister Directs HPPTCL To Expedite Work On Under Construction Projects

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here