जाइका वानिकी परियोजना मुख्यालय पाटरहिल शिमला में सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग  हिमाचल प्रदेश द्वारा इ ऑफिस के संदर्भ में परियोजना के अधिकारियों ,कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जाइका वानिकी परियोजना को पेपरलैस करने के लिए आई. टी. विभाग पूरी तरह  जुट गया है। पत्रों और फाइलों के निपटान में इ आफिस के उपयोग की  जानकारी  सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के विशेषज्ञों द्वारा बारीकी से प्रदान की गयी।

प्रशिक्षण दो सत्रों में चलाया गया और उपस्थित कर्मचारियों की हर प्रकार की जिज्ञासा का मौके पर ही विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया। अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं  मुख्य परियोजना निदेशक श्री नागेश कुमार गुलेरिया इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए की जल्द से जल्द इ आफिस की प्रक्रिया पीएमयू जाइका में शुरू की जाए। परियोजना निदेशक श्रेष्ठानंद भी इस अवसर पर मौजूद रहे।  

Previous articleActing Chief Justice of Himachal Pradesh High Court Called On Governor
Next articleIPS Probationers Call On Governor

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here