बाल विकास परियोजना अधिकारी मशोबरा स्थित टूटू के सौजन्य से आज खण्ड स्तरीय विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत जुन्गा के अंतर्गत राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा मे किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि श्रीमती सन्तोष शर्मा जिला परिषद सदस्य द्वारा की गई। कार्यक्रम में वो दिन योजना के अंतर्गत मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन चन्देल, विद्यालय का स्टाफ व 265 प्रतिभागी उपस्थित थे।


इस अवसर पर सिविल अस्पताल जुन्गा से डा0 मनोज व आयुष विभाग से डा0 स्वाति व डा0 विवेक ने किशोरियो को मासिक धर्म स्वच्छता, एनीमिया व कुपोषण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें कनिका ठाकुर ने प्रथम पुरस्कार, खुशबू ठाकुर ने द्वितीय पुरस्कार व महक ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें महक और भूमिका ने प्रथम स्थान, द्वितीय पुरस्कार कशिश व कीर्ति ने तथा तृतीय पुरस्कार तान्या और इशिता ने प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार स्नेहा कश्यप, द्वितीय पुरस्कार नंदिनी व तृतीय पुरस्कार जाह्नवी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर रोल प्ले का आयोजन भी किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी मशोबरा स्थित टूटू रूपा रानी ने इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं व किशोरियों के लिए चलाई जा रही वो दिन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और अन्त में उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया।

A Spectacular Showcase of Talent by Auckland Girls — Middle Section Sports Day

Previous articleहिमाचल की लोक संस्कृति का जश्न
Next articleHP Daily News Bulletin 27/05/2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here