राष्ट्रीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ठिओग में सात दिवसीय एनएसएस (National Service Scheme – NSS) शिविर का समापन 18 अक्टूबर 2023 को उत्सवमय तौर पर मनाया गया। इस शिविर में 50 स्वयं सेविकाएँ भाग ली और इसका समापन समारोह के रूप में किया गया। राष्ट्रीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की प्रधानाचार्य सुमन मच्छान ने इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया और सभी स्वयं सेविकाओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस कैंप के सफल पूर्ण होने पर, सभी स्वयं सेविकाओं को बधाई दी गई।
स्वयं सेविका तमन्ना ने शिविर की रिपोर्ट पढ़कर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का महत्व और सफलता बताया। समापन समारोह में पूरे विद्यालय परिवार ने भाग लिया और इस उपलक्ष्य में एनएसएस प्रभारी नूतन गुप्ता ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और स्वयं सेविकाओं का धन्यवाद किया और शिविर की समाप्ति की घोषणा की।
यह एनएसएस शिविर एक महत्वपूर्ण कदम है जो स्वयं सेविकाओं को सामाजिक सेवा का मार्ग दिखाता है और इसे हमारे समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान के रूप में मान्यता दी जाती है। यह समाचार उत्सवमय तौर पर आयोजित इस शिविर के महत्वपूर्ण पलों को दर्शाता है और स्वयं सेविकाओं के समर्पण को महत्वपूर्ण बनाता है।
CM Sukhu Announces 8 Crore In Sops On Bilaspur Visit : Digital Library And Krishi Bhavan