December 11, 2024

रिसर्च फॉर रिसर्जन्स फाउंडेशन (आरएफआरएफ) नदियों के संरक्षण के लिए चला रही देशव्यापी अभियान

Date:

Share post:

भारतीय शिक्षण मंडल प्रेरित संस्था रिसर्च फॉर रिसर्जन्स फाउंडेशन ने अखिल भारतीय स्तर पर ‘नदी को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जिसमें प्रतिभागी संस्थाओं को एक लाख तक का पुरस्कार मिलेगा। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2021 है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण इस लिंक https://conferencebsm.com/nkj पर करना होगा।

रिसर्च फॉर रिसर्जन्स फाउंडेशन मानवता एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी क्षेत्रों में वैज्ञानिक, तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के द्वारा समाधान प्रदान करने का कार्य करता है। भारतीय शिक्षण मंडल, भारत केंद्रित भारतीय शिक्षा व्यवस्था का प्रादर्श (मॉडल) तैयार करने के उद्देश्य से कार्य करता है। किस तरह हमारे पड़ोस की नदी खत्म हो गयी, किस तरह नदी नाले में, कहीं-कहीं तो उनपर कालोनियां तक बसा दी गईं। इन्हीं विषयों को देखते हुए प्रतियोगिता का आयोजन नदियों के प्रति जन जागृति लाने, उनके संरक्षण, पर्यावरण से युवा शक्ति को जोड़ने के उद्देश्य से किया गया है।

प्रतियोगिता को दो स्तरों पर बाटा गया है। एक संस्थागत दुसरा व्यक्तिगत। संस्थागत में विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थानों के विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षक और कार्यकर्ता भाग ले सकते हैं। संस्थागत श्रेणी में हर संस्था से न्यूनतम 250 प्रतिभागियों की संख्या अपेक्षित है। जिसके लिए मात्र  25 रुपये की सहयोग राशि देनी होगी। संस्थागत स्तर पर प्रतियोगिता विजेताओं को क्रमशः जल संरक्षक एक लाख रुपए, जलोपासक 51 हजार रुपए और जल साथी को 21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी। जबकि व्यक्तिगत श्रेणी में 18 वर्ष की आयु तक के प्रत्येक राज्य से जल बाल मित्र को 5 हजार रुपये, 18 से 25 वर्ष आयु तक के प्रत्येक राज्य से जल युवामित्र को 5 हजार रुपये एवं 25 वर्ष आयु से ऊपर प्रत्येक राज्य से जल मित्र को 5 हजार रुपये पुरस्कार राशि के रुप में दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए https://conferencebsm.com/nkj की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। प्रतिभागियों को नदी के भौगोलिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक दृष्टि से उसकी संपूर्ण जानकारी जिसमें उद्गम स्थल से लेकर विलय स्थल तक की जानकारी जीपीएस लोकेशन के साथ प्रदान करनी है।

जल ही जीवन है। मानव शरीर का 70 प्रतिशत भाग जल से निर्मित है। विश्व की सभी सभ्यताओं का विकास नदियों के किनारे हुआ है। इसीलिए नदियों को जीवन संवाहक की संज्ञा दी गई है। वर्तमान में नदियों की स्थिति दयनीय हो चली है। जिसका सबसे बड़ा कारण समाज का नदियों के प्रति उदासीन होना है।

यह प्रतियोगिता ‘नदी को जानो’ समाज और युवा पीढ़ी को उनके नदियों के बारे में सीमित ज्ञान को बृहत रुप देकर नदियों से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित हुई है। नदियां पर्यावरण के पारिस्थितिक तंत्र की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इनकी उपेक्षा मानव की अपने अस्तित्व की लड़ाई के साथ चुकाना होगा। जल है तो कल है। अब सामूहिक रजिस्ट्रेशन हुआ और आसान अब आप नदी को जानो अभियान के अंतर्गत कई सहभागियों का रजिस्ट्रेशन एक ही एक्सेल शीट (प्रारूप संलग्न) में भरकर करवा सकते हैं।

प्रति सहभागी ₹ 25 के अनुसार पूरी राशि एकसाथ ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
https://www.instamojo.com/@rfrforg आप नकद, चैक या आनलाइन ट्रांसफर निम्न बैंक खाते में जमा कर सकते है👇
Account name : Research for Resurgence Foundation
IFSC Code PUNB0874600
Punjab National Bank
Branch Mahal
A/C No 8746001100000023 Excel sheet और Transaction ID info@rfrfoundation.org par भेजने से सभी का स्वतंत्र Username और Password भेजा जाएगा।

Daily News Bulletin

1 COMMENT

  1. हमारे यहां हम नदियों को साफ सुथरी रखते है नदियों को साफ सुथरी रखनी चाहिए नदी हमारे लिए बहुत लाभदायक है नदी से हम बहुत से काम करते हैं जैसे: पीने के लिए, कपड़े धोने के लिए, नहाने के लिए आदि बहुत से काम करते हैं नदी को साफ रखना हमारा कर्तव्य है नदी में कभी कचरा नहीं फेंकना चाहिए में आज इतना ही कहना चाहता हूँ धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Dr. Jitendra Singh Highlights India’s Tech Achievements at Amazon SMBhav 2024

Union Minister of State (Independent Charge) for Science and Technology; Earth Sciences and Minister of State for PMO,...

Himachal Pradesh Marks Two Years of Congress Rule

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu announced today that a state-level function will be held at Luhnu Ground...

Himachal Pradesh Hosts Workshop on Digital Governance Tools

A one-day workshop on CollabFiles, eTaal and Gov. in Secure Intranet Web Portals was organized by NIC for...

Himachal Pradesh Signs MoU for Green Corridor Development with Jio-BP and EVI Technology

The Himachal Pradesh government has taken a monumental step towards sustainability by signing a Memorandum of Understanding (MoU)...