अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी तथा स्कूली बच्चों को जोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा रिज मैदान पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने दी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें चित्रकला, एकल नृत्य, गायन, लोक वाद्य यंत्र, राॅक बैंड, लोक नृत्य, रस्सा-कस्सी तथा हेल्दी बेबी शो शामिल है। उन्हांेने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के तहत चित्रकला प्रतियोगिता मंे सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान ओरचड सीजेएम स्कूल की कक्षा 5वीं की ईरा कपरेट, दूसरा स्थान सेंट थाॅमस स्कूल की  कक्षा 5वीं की रितिशा श्रीवास्तव व तीसरा स्थान डीएवी न्यू शिमला स्कूल कक्षा तीसरी के हिमांक तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान लोरेटो ताराहाॅल स्कूल की छात्रा सानवी सांख्यांन, दूसरा स्थान डीएवी एमएएस पब्लिक स्कूल की कक्षा 8वीं का निकुंज ठाकुर व तीसरा स्थान आॅकलैंड हाउस स्कूल के कक्षा 7वीं के अक्षित ने प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त वरिष्ठ वर्ग में पहला स्थान सेंट एडवर्ड स्कूल के कक्षा 9वीं की आनंदी जैन, दूसरा स्थान सेकरेट हार्ट काॅन्वेंट, ढली की 12वीं कक्षा के अर्जुन जस्टा, तीसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार की कक्षा 11वीं की मुनिता तथा विश्व विद्यालय/काॅलेज/व्यवसायिक वर्ग में जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय की विदुषी चैहान ने प्रथम स्थान व इसी महाविद्यालय के सुरेश ने दूसरा स्थान तथा तीसरा स्थान हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय की सुष्मिता राय ने प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला ने प्रथम स्थान, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर ने दूसरा स्थान तथा मारिया मोन्टेसरी स्कूल कुफरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पारम्परिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिव शक्ति लोक वाद्य दल पालु, राजगढ़, दूसरा स्थान कोटेश्वर सांस्कृतिक दल नैहरा (ठियोग) तथा तीसरा स्थान शिरगुल महाराज वाद्य यंत्र दल गाताधार सिरमौर ने प्राप्त किया।

गायन प्रतियोगिता में प्राज्ञ ठाकुर ने पहला स्थान तथा हार्दिक निहाल्टा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान अजय शर्मा, द्वितीय स्थान रोहन बाली तथा तीसरा स्थान रूबिना ने प्राप्त किया।  राॅक बैंड प्रतियोगता में आॅकलैंड हाउस स्कूल बैंड ने प्रथम स्थान, रागाज़ बैंड ने दूसरा स्थान तथा आईवीवाई इंटरनेशनल स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में एनआरएलएम बसन्तपुर तथा एनआरएलएम टुटू संयुक्त रूप से प्रथम रहे। विजेताओं को पुरस्कार वितरण तिथि के संबंध में जल्द जानकारी प्रदान की जाएगी।

Previous articleBhawana and Jassi’s Combination Upfront Features in HP’s Victorious start
Next articleKhelo India Youth Games: Maharashtra Rule Athletics with 8 Gold

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here