शिमला के निकट हरिदेवी में “शिमला प्रेसीडेंसी स्कूल”के विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर से लेकर हरदेवी चौक तक रैली निकाल कर, तंबाकू के प्रयाग से होने वाले नुकसान के बारे में लोगो को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने हाथों में स्लोगंस उठा कर, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थो के सेवन को निषेद करार देते हुए जनमानस में चेतना जगाने का प्रयास किया । स्कूल की प्रधानाचार्य देविना शर्मा ने रैली को संबोधित करते हुए बच्चों को आगाह किया कि तंबाकू कैंसर जैसे जानलेवा रोगों का कारक है इसका किसी भी रूप में सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । इस रैली में सभी शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और बच्चों का हौसला बढ़ाया।

https://youtube.com/shorts/qIXeCAZ6C

Previous articleविश्व साइकिल दिवस का आयोजन
Next articleHarshita Dawar Awarded Rabindranath Tagore Memorial Literary Honours by Motivational Strips

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here