वरिष्ठ कवि एवं केंद्रीय खुफिया विभाग के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी श्री नरेश नाज़ जी के सानिध्य में कल सायं पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन हिमाचल प्रदेश की वनकाम इकाई द्वारा किया गया। जिसका लाईव प्रसारण हिमालयन डिजिटल मीडिया ने यू ट्यूब चैनल और फेसबुक पटल पर किया। इस कवि सम्मेलन में प्रदेश भर के प्रतिष्ठित कवियों ने हिस्सा लिया,भले ही वो मुम्बई, देहरादून या कहीं और जाकर बस गये हों। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे वरिष्ठ लेखक श्री प्रेम विज। जबकि मंच की हिमाचल इकाई की अध्यक्ष देवेंद्र महेंद्रू और उपाध्यक्ष हितेंद्र शर्मा ने गोष्ठी के संचालन और संयोजक की विशेष भूमिका निभाई।
इस कवि सम्मेलन में जगदीश शर्मा, के आर भारती, रेखा वशिष्ठ, कुलराजीव पंत, सतीष धर, विद्यानिधि छाबड़ा, आत्मा रंजन, गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय, गणेश गनी, लेखराज चौहान, राकेश भारद्वाज, जयनारायण कश्यप, शांति स्वरूप, सत्य नारायण स्नेही, दिनेश, प्रियंका वैद्य, डॉ. कर्म सिंह, विशाल आनंद, उमा ठाकुर, सुषमा कौशल, सीमा परिहार,पवन शर्मा, रवि कौशल, इंदु मेहता, धारा , किरण, नरेश, रोमिला, दीप्ति सारस्वत, अजय सूद ने हिस्सा लिया।
इस सम्मेलन को पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और दिल्ली में सराहा गया, विशेष रूप से नरेश नाज़ जी के तरन्नुम में गाये भजन ” तुम बतलाओ राधा जी” को खूब सराहा गया। कार्यक्रम का आरंभ सुषमा कौशल ने सरस्वती वंदना से किया। कार्यक्रम में दो बच्चों अक्षिता और बाबू ने भी हिस्सा लिया और दोनों ने बढ़िया प्रस्तुति दी। वनकाम के उपाध्यक्ष हितेंद्र शर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास किए, जिन्हें बेहद सराहा गया।
Previous articleHP Daily News Bulletin — 16 Feb, 23
Next articleभारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here