सैंट थॉमस स्कूल शिमला के युवा पर्यटन क्लब एवं एन सी सी के छात्रों ने नगर निगम शिमला के सहयोग से शिमला शहर के नव बहार क्षेत्र के समीप स्वच्छता अभियान का आयोजन किया. कार्यक्रम में नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान, पार्षदों एवं नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान नभ बहlर से छोटा शिमला पहाड़ी की ओर सभी प्रतिभागियों ने प्लास्टिक तथा कचरा हटाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

पर्यटन नगरी शिमला को साफ सुथरा करने की दृष्टि से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि सभी शहरवासियों को शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जा सके। मेयर सुरेंद्र चौहान ने विद्यालय का स्वच्छता अभियान में सहयोग के लिये धन्यवाद किया एवं भविष्य में भी इस तरह के अभियानों ने भाग लेने का आह्वान भी किया। पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने की शपथ भी छात्रों द्वारा ली गई। इस अभियान में सैंट थॉमस स्कूल शिमला के युवा पर्यटन क्लब के समन्वयक सुरेंद्र शर्मा एवं पुरुषोत्तम सिंह सहित 35 छात्रों ने भाग लिया।

शिमला – नगर निगम और सेंट थॉमस स्कूल का पर्यावरण संरक्षण के लिए समूहिक प्रयास

Previous articleचुनाव का दंगल: डॉo कमल केo प्यासा
Next articleWorld Health Day: हिमगिरी कल्याण आश्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here