लेडी गवर्नर एवं हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) शिमला की अध्यक्षा द्वारा “विश्व स्वास्थ्य दिवस” के उपलक्ष्य में “हिमगिरी कल्याण आश्रम” ग्राम कवारा, डा० घ० बयूलिया, तहसील एवं जिला शिमला का दौरा ! माननीय लेडी गवर्नर एवं अध्यक्षा, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) जानकी शुक्ल द्वारा “विश्व स्वास्थ्य दिवस” के उपलक्ष्य में “हिमगिरी कल्याण आश्रम” ग्राम कवारा, डा० घ० ब्यूलिया, तहसील एवं जिला शिमला का दौरा किया गया जिसमें उनके साथ अनुभाग की सदस्याओं ने भी भाग लिया। यह जानकारी हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस के सहायक सचिव संजीव कुमार ने दी।

उन्होने कहा कि माननीय लेडी गवर्नर के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका उदेश्य आश्रम के बच्चों के साथ मिलकर उनका कुशल क्षेम जानना व् “विश्व स्वास्थ्य दिवस” मनाना था। “हिमगिरी कल्याण आश्रम” के प्रान्त सह संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार व् बच्चों द्वारा जानकी शुक्ल का स्वागत किया गया व् आश्रम की व्यवस्था एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा “विश्व स्वास्थ्य दिवस” के बारे में चित्रकारी व् नारा लेखन प्रतियोगिता प्रमुख थी।

जानकी शुक्ल ने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये जिसमें चित्रकारी प्रतियोगिता में आर्यन को प्रथम, अनुराग को द्वितीय तथा साहित्य को तृतीय एवं नारा लेखन प्रतियोगिता में विवेक को प्रथम, दिशांत को द्वितीय तथा किजल नेगी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। जानकी शुक्ल ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार है, इस वर्ष के विश्व स्वास्थ्य दिवस जो कि हर वर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है, का विषय है जो एक मौलिक सत्य पर जोर देता है कि अच्छे स्वास्थ्य तक पहुंच एक बुनियादी मानव अधिकार है। हम सभी स्वस्थ जीवन जीने के हकदार हैं, चाहे हम कोई भी या कहीं भी रहते हों।

उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी जिसमें हम अपने आहार, व्यायाम और दिनचर्या के बारे में स्वस्थ विकल्प चुनना होगा। दुनिया भर में लाखों लोगों के पास गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक संसाधनों तक पहुंच नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का लक्ष्य इस असमानता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और एक ऐसी दुनिया के लिए प्रयास करना है जहां हर कोई, हर जगह, उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण प्राप्त कर सके।

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि स्वास्थ्य देखभाल पहल के लिए स्वयंसेवक बनें, और स्वास्थ्य समानता की दिशा में काम करने वाले समुदाय आधारित संगठनों का समर्थन करें। इस अवसर पर माननीय अध्यक्षा महोदया द्वारा बच्चों से संवाद किया व् उन्हें फल, जूस आदि वितरित किये। इस अवसर पर अस्पताल कल्याण अनुभाग की कार्यकारिणी की सदस्या (डॉ॰) किम्मी सूद व् अन्य सदस्याएं श्रीमति आशा, सुविधा, मोनिका, नमिता, तरुण राणा, रंजना, शशि सुद, कुमुद व् हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस के कर्मचारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

(World Health Day) विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Previous articleशिमला – नगर निगम और सेंट थॉमस स्कूल का पर्यावरण संरक्षण के लिए समूहिक प्रयास
Next articleZENOBIA — Poem by Rahul Garg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here