Seema Mehta Swaran Public School

कीकली रिपोर्टर, 26 दिसंबर, 2018, शिमला

2019 नव वर्ष की बधाई

शिमला स्थित स्वर्ण पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्या सीमा मेहता ने नव वर्ष 2019 के आगमन पर मंगल कामना करते हुए विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों सहित तमाम प्रदेशवासियों को बधाई संदेश दिया है। सीमा मेहता ने छात्र वर्ग को दृढ़ लक्ष्य प्राप्ति और चौतरफा परिपक्वता को तरजीह देकर नव वर्ष में पदार्पण किए जाने का गुरुमंत्र दिया है।

नव वर्ष के आगमन पर सीमा मेहता ने कीकली के साथ खुशी व्यक्त कर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि छात्रों के चौतरफा विकास के लिए यह समझना होगा कि किताबों के बाहर भी एक जीवन है जिसे बेहतर रूप से जीने के लिए छात्रों को प्रैक्टिकल नौलेज को जीवन में उतारना होगा और इसके लिए अभिभावक वर्ग को बच्चों का भरपूर साथ देने के लिए अपने लाडलों का बैस्ट मित्र बनकर उनकी सफलता का मार्ग प्रसश्त करने के लिए आगे आना होगा।

सीमा मेहता ने कहा कि आज के युग में बच्चों को स्टडि में बेहतर होने के साथ-साथ स्पोर्ट्स व अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर आगे आने की जरूरत पर बल देना चाहिए और स्कूल इसके लिए निरंतर प्रयासरत हैं और इस दिशा में स्वर्ण पब्लिक स्कूल प्रसाशन आवश्यक सुविधाओं में इजाफा कर बच्चों को हर उचित क्षेत्र में काबिल बनाने और बच्चों को बाहरी जीवन से रू-ब-रू कराए जाने के नए बदलावों की ओर अग्रसर है और इसके लिए अकेले स्कूल ही नहीं बल्कि छात्र व अभिभावकों को भी स्कूलों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की दरकार है।

Previous articleसोचती हूँ — दीप्ति सारस्वत का काव्य संग्रह विमोचन
Next articleHot Passion for Cold Ice – Annual Event Winter Carnival at Ice Staking Rink

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here