सामाजिक संस्था उमंग फाउंडेशन कबीर जयंती के अवसर पर 4 जून को बलदेयां में रक्तदान शिविर एवं अंगदान जागरूकता शिविर का आयोजन कर रही है। उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि उमंग फाउंडेशन शिमला के अस्पतालों में रक्त कि कमी को पूरा करने में हमेशा प्रयासरत रहती है। उसके प्रयासों से शिमला के साथ लगते गावं में रक्तदान शिविर लगाने से शहर में स्वैच्छिक रक्तदाताओं की संख्या भी बढ़ी है।

बलदेयां में रक्तदान शिविर दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ब्लड बैंक के लिए लगाया जा रहा है। उमंग फाउंडेशन ने गत वर्षों में शिमला के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जगह-जगह पर रक्तदान शिविर लगा कर लोगों को जागरूक किया है । बलदेयां में उमंग फाउंडेशन का यह तीसरा रक्तदान शिविर होगा। अंगदान जागरूकता का कार्यक्रम प्रदेश के स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) के सहयोग से किया जाएगा।

सोलन – देवी और शांतिपूर्ण दृश्यों का निवास स्थान

Previous articleसोलन – देवी और शांतिपूर्ण दृश्यों का निवास स्थान
Next articleBio-sketch of Babur, Founder of the Mughal Empire

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here