कीक्ली रिपोर्टर, 22 मार्च, 2016, शिमला

छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना शिक्षक व समाज का सामुहिक दायित्व है। उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला मशोबरा में छात्रों व शिक्षकों से परस्पर संवाद कायम करते हुए यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने छात्रों को लग्न और परिश्रम के साथ शिक्षा प्राप्त करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्र भविष्य का निर्माता है। इनके व्यक्तित्व के निर्माण में शिक्षक वर्ग को किसी भी प्रकार की कोताही बरतने का अधिकार नहीं है। शिक्षक अपना कार्य पूरी तन्मयता के साथ करें, ताकि बच्चों के अन्दर निहित प्रतिभा और ज्ञान को सही रूप प्रदान किया जा सके।

उन्होंने बच्चों को स्वच्छता व पौष्टिकता अपनाए रखने सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे यदि स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे, तो आने वाला समय स्वस्थ व स्वच्छता के मानकों पर अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध होगा। उन्होंने भाषा व गणित विषयों में दक्षता लाने के लिए अभ्यास व पुनःनिरिक्षण की प्रक्रिया को अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को शैक्षणिक माहौल को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Previous articleस्वर्ण पब्लिक स्कूल में चुनाव से हुआ हैड ब्वाय व हेड गर्ल का चयन
Next articleरावमापा धमवाड़ी में मनाया क्षय रोग दिवस; लोगों को किया जागरूक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here