राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 29 अक्टूबर, 2015, शिमला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) यूनिट शोघी द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन गुरूवार को हो गया। समापन समारोह में शिमला ग्रामीण कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष ललित शर्मा भी शामिल रहे। शिविर में भाग लेने के लिए स्कूल में उनका भव्य स्वागत किया गया। एनएसएस प्रभारी हरीश शर्मा व मीरा मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्वयंसेवी शिविर का शुभारंभ 23 अक्तूबर से हुआ था।

इस दौरान बच्चों ने सुबह योग, शोघी बाजार का चक्कर लगाकर प्रभात फेरी लगाना, एनएसएस द्वारा गोद दिया गया गांव पनोग में सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं, नशा बंदी, शिक्षा आदि विषयों पर ग्रामीण व लोगों को जागरूक किया। बरलाना गांव में बाबा योगी राज की कुटिया परिसर की सफाई, शोघी बाजार में स्वच्छता रेली, आर्ट आफ लिविंग की आर पी श्वेता गुप्ता द्वारा स्वयंसेवकों को ध्यान केंद्र सफल जीवन के लक्ष्य समझाए।

स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी जय प्रकाश द्वारा स्वास्थ्य की जानकारियां तारा देवी मंदिर, परिसर की सफाई, एक्स आर्मी मैन दिनेश ठाकुर द्वारा आर्मी संबंधी जानकारी नरेंद्र शर्मा द्वारा कराटे की जानकारी दी गई। शरीर को चुस्त-दुरूस्त कैसे रखे के बार में बताया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य शंकुतला पाठक एवं अध्यापक, अभिभावक संघ के अध्यक्ष नदेंद्र शर्मा अध्यापिका हिमांशु, नीलम, वेद प्रकाश आदि का विशेष योगदान रहा। क्षेत्र के लोगों ने एनएसएस के शिविर की काफी सराहना की।

Previous articleहोली हेवन पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव; बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
Next articleछात्राओं ने सीखी पुलिस कार्यप्रणाली; समोली स्कूल की 20 छात्राओ ने लिया भाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here