PAINTING IN HIMALAYAN

हिमालयन स्कूल में पेंटिंग व लेख प्रतियोगिता स्कूल प्रधानाचार्य ने किए मेधावी सम्मानित हिमालयन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रोहडू में बुधवार को अंतर सदन चित्रकला एंव लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गो में सब- जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन चौथी से दसवीं तथा लेख प्रतियोगिता का आयोजन पहली से तीसरी कक्षा के मध्य किया गया। या। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दिनेश शर्मा ने विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा बधाई दी। चित्रकला प्रतियोगिता के सब- जूनियर वर्ग के निखिल चौहान ने प्रथम, हरीश साख्यांन द्धितीय एवं अंशुल कामटा तृतीय स्थान पर रहे।

जूनियर वर्ग में वंदना नेगी ने प्रथम, तान्या पाप्टा द्धितीय एवं पराषिका ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में शिवानी ठाकुर प्रथम, प्रान्जल बांष्टू द्धितीय एवं पल्लवी गिल तृतीय स्थान पर रहे। लेख प्रतियोगिता के हिन्दी लेखन मे पहली कक्षा से प्रज्जवल भारद्वाज, उज्ज्वल नेगी  एवं दीक्षा रमसेठ प्रथम स्थान पर रहे। दिवयांशिका ठाकुर, अथर्व देव सिंह, रूद्रा द्धितीय स्थान पर रहे। समृति, अर्श शर्मा, राशी तृतीय स्थान पर रहे। इसी कक्षा के अंग्रेजी में राशी, दिवयांशिका ठाकुर, सवरा चौहान प्रथम स्थान पर रहे। ईषीका, समृति, रूद्रा द्धितीय स्थान पर रहे। प्रज्जवल भारद्वाज, आरूशी, उज्ज्वल नेगी तृतीय स्थान पर रहे। दूसरी कक्षा से सुर्याश, नेहा सिस्टा, रिया ओल्टा प्रथम स्थान पर रहे । वैभव नेगी, मीनाक्षी, कोनारक चौहान द्धितीय स्थान पर रहे। हर्ष झामटा,  ओषिन नायक, प्रिन्स नेगी तृतीय स्थान पर रहे। इसी कक्षा के अंग्रेजी में पलक शर्मा, हर्श झामटा, कोनारक चौहान प्रथम स्थान पर रहे । सुर्याष, वंशिका चौहान, नेहा सिस्टा द्धितीय स्थान पर रहे।  रिया ओल्टा, तन्मय शर्मा, प्रिन्स तृतीय स्थान पर रहे। तीसरी कक्षा से हिन्दी लेखन मे लक्ष्मी जस्टा, रिया, अरूण भाक्टा प्रथम, द्धितीय, तृतीय स्थान पर रहे। इसी कक्षा के अंग्रेजी में रिया, निवेदिता, जान्वी प्रथम, द्धितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल परिसर में शारीरिक शिक्ष्क्षक बलबन्त चौहान व राजेश राजटा के निरीक्षण में हुआ। प्रतियोगिता का परिणाम स्कूल के ही अध्यापकों में नगेन्द्र लूटा, जगदेव सिंह एंव पवन सूर्यान के निरीक्षण में निकाला गया।

Previous articleराष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने लघुनाटिका के माध्यम से दिया नशे से दूर रहने का सन्देश
Next articleसेंट एडवर्ड में मॉकड्रिल से बताए आपदा से बचाव के गुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here