सहायक आयुक्त शिमला डॉ पूनम ने आज भाषा एवं संस्कृति विभाग, जिला शिमला द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजभाषा हिंदी पखवाड़ा पर आयोजित प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर वर्ष 14 सितंबर को मनाए जाने वाला हिंदी दिवस भारतीय संस्कृति को संजोए रखना तथा हिंदी भाषा को सम्मान देने का एक तरीका है। हमें हिंदी भाषा को और अधिक महत्ता देने की आवश्यकता है साथ ही साथ हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार पर भी बल देना चाहिए। उन्होंने भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा किए गए प्रयास की सराहना भी की। इस अवसर पर उन्होंने भाषण निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने व अन्य प्रतिभागियों को सम्मानित किया। जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता में लगभग 15 स्कूलों के 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा की शीर्ष में रहे विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। निबंध निबंध प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाहल की ज्योति ने प्रथम, सेंट थॉमस विद्यालय की खुशी ठाकुर ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्ट मोर की भूमिका शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विद्या केंद्र कुसुम्पटी की माननीय शर्मा ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेहली की कशिश ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली की सृष्टि ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल न्यू शिमला से दर्शल सपरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाहल से शिव ज्योति ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेहली से लक्ष्मी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्ट मोर से कशिश ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला से कशिश मेहता ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Previous articleTwo-Day Certificate Course on Environmental Management & Pollution Control
Next articleCM Announces ITI at Kujja Balh and Pharmacy College at Cholthara

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here