सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक जमा चुके राजेंद्र राणा ने कहा है कि प्रदेश में पिछले 14 महीनो के दौरान कितने युवाओं को रोजगार दिया गया है, इस बारे सरकार श्वेत पत्र जारी करे क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस को सत्तासीन करने में युवाओं ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया था। राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर भी अपनी पोस्ट डालकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री सुक्खू के 14 महीने के शासन के दौरान प्रदेश के युवाओं को सड़कों पर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा है और इस सरकार ने युवाओं को खून के आंसू रुलाया है।

राजेंद्र राणा

उन्होंने कहा कि जब इन युवाओं के हक में उन्होंने आवाज बुलंद की तो मुख्यमंत्री उन्हें ही जलील करने पर उतर आए और विकास के मामले में भी उनके विधानसभा क्षेत्र से सौतेला व्यवहार किया जाने लगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के हक में आवाज उठाने वाले बाकी विधायकों के खिलाफ भी मुख्यमंत्री तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाए रहे और उन्हें लगातार जलील करते रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुक्खू सरकार द्वारा लाखों नौजवानों को नौकरी देने के नाम पर ठगा गया है और अपने मित्रों में रेवड़ियों की तरह कैबिनेट रैंक बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि चुने हुए विधायकों को जलील करना और अपने मित्रों को लूट की छूट देना ही इस सरकार की एकमात्र उपलब्धि कही जा सकती है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि युवाओं के इंटरव्यू के रिजल्ट निकालना तो दूर रहा, रूटीन की नौकरियों पर भी सुक्खू सरकार ने रोक लगा कर युवाओं के साथ दगाबाजी की है। राजेंद्र राणा ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश के जिन नौजवानों को रोजगार देने की बात हम बार-बार कर रहे हैं , क्या वे इस प्रदेश के बच्चे नहीं हैं.. क्या इन्होंने हमें वोट नहीं दिए थे..? अब इन बच्चों का क्या कसूर है जिनके भविष्य से मुख्यमंत्री खिलवाड़ कर रहे हैं..।

राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री से यह भी सवाल किया है कि वह असंतुष्ट नेताओं के फाइव स्टार होटल में ठहरने की बात तो हर मंच पर उठा रहे हैं लेकिन खुद इस सवाल का जवाब क्यों नहीं दे पा रहे कि वह खुद चंडीगढ़ के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान हिमाचल भवन स्थित CM सूट में रुकने की बजाय अपने सुरक्षा कर्मियों को दाएं बाएं करके रात को फाइव स्टार होटल में क्यों रुकते थे.. और वहां पर क्या करते थे ? उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री से इसकी वजह और इसका राज जानना चाहती है।

राजेंद्र राणा ने तंज करते हुए यह भी पूछा है कि प्रदेश की जनता को क्या मुख्यमंत्री यह बताएंगे कि उनके जिन मित्रों के पास सवा साल पहले तक मारुति कार में पेट्रोल डलवाने के पैसे तक नहीं होते थे, उनके पास इन 14 महीनो में करोड़ों की संपत्ति कहां से आ गई ? कहां से उन्होंने धड़ाधड़ जमीन में खरीद ली और उनके आलीशान भवन बनने लग गए। उनके हाथ में कौन सा चिराग मुख्यमंत्री ने थमा रखा है, जो उन्हें रातों-रात रईसजादा बनाता जा रहा है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि जिन लोगों ने ऐसी लूट खसूट मचा रखी है, आने वाले समय में उनकी परतें भी खुलने वाली हैं और इसका नंगा सच भी प्रदेश की जनता के सामने आने वाला है। राजेंद्र राणा ने कहा कि असंतुष्ट नेताओं के बारे में मुख्यमंत्री जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह हिमाचल की गौरवपूर्ण संस्कृति और शालीनता से तो मेल नहीं खाती और ऐसी भाषा प्रदेश की जनता पसंद नहीं करती।

राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री से यह भी पूछा है कि क्या वह पब्लिक को यह बताने का नैतिक साहस दिखाएंगे कि मौजूदा घटनाक्रम का असली गुनहगार कौन है और किसने अपनी सरकार में यह स्थिति बनाई कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को जलील किया जाने लगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ आप अपने आप को योद्धा कहते हैं और चुने हुए प्रतिनिधियों को जलील करते हैं । प्रदेश के नौजवानों को जलील करते हैं। उन्हें झूठी गारंटियां देते हैं और फिर आंखें मूंद लेते हैं। प्रदेश की जनता यह बर्दाश्त करने वाली नहीं है।

राजेंद्र राणा ने स्पष्ट शब्दों में चेताया कि वे अब खामोश बैठने वाले नहीं हैं। प्रदेश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वे सब असंतुष्ट नेता इस अंधी बहरी सरकार तक उनकी आवाज उठाने के लिए हमेशा ललकार भरते रहेंगे क्योंकि प्रदेश के नौजवानो से धोखा उन्हें बर्दाश्त नहीं है। राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू को इतिहास से सबक लेते हुए यह तथ्य समझ लेना चाहिए कि ” जिस तरफ युवा शक्ति चलती है, उस तरफ़ जमाना चलता है”। क्योंकि युवाओं की ताकत के आगे दुनिया का कोई तानाशाह टिक नहीं पाया है.। युवाओं की हुंकार तानाशाहों का गुरुर मिट्टी में मिला देती है और उनके सिंहासन रेत के महल की तरह धराशाही हो जाते हैं..

हिमाचल प्रदेश सरकार के नौकरी आंकड़ों पर राजेंद्र राणा ने की पारदर्शिता की मांग

Previous articlePradhan Mantri Svanidhi Yojana: Welfare Schemes In Himachal Pradesh
Next articleHP Daily News Bulletin 13/03/2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here