Loksabha Elections 2024 – लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिला निर्वाचन विभाग, शिमला द्वारा चलाये जा रहे व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत 62 – कसुम्पटी लोकसभा के क्षेत्र मे दिनांक 20 अप्रैल 2024 को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे रा.प्रा.पा. और रा. व.मा.पा. कुफरी के अध्यापकों, बच्चों कर्मचारियों व स्थानीय व्यापारीयों तथा जनता को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी ।

2024 के लोकसभा चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए उपस्थित जनसमूह को मतदान करके भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जागरूक किया। टीम ने आसपास रहने वाले लोगों को मतदान के दिन यानी 1 जुन 2024 को अवश्य मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने का निवेदन किया।

कार्यक्रम मे नोडल अधिकारी नीरज महाजन और मास्टर ट्रेनर चंदरकांत ने एकत्रित बच्चों, अध्यापको और स्थानीय जनता को मतदान से संबंधित शपथ भी दिलवाई। बसंत राज और सुरेश दत ने भी जनसमूह को मतदान जागरूकता के लिए चित्रकार स्लोगन राइटिंग इत्यादि कार्यक्रम की जानकारी दी। आज स्वीप टीम ने कुफरी मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे मतदाता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया।

कसुम्पटी लोकसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान

Previous articleStudent’s Delight: Learning Kathak during Ongoing Kathak Utsav at Gaiety
Next articleहिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग का लक्कड़ बाजार में कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here