भीम सिंह, गांव देहरा हटवाड़, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश ।
मुफ्त में बिजली, मुफ्त में पानी
मुफ्त में मिलेगा जब खाने को
फिर मेरे दोस्त इस देश में
किसका दिल करेगा कमाने को।
ये मुफ्त की आदत हम सबको
एक दिन कर देगी बेकार
इससे अच्छा तो यह था भाई
बच्चों को रोजगार देती सरकार।
मैं तो इन नेताओं की सोच से
सचमुच में हूं बहुत हैरान
जब लोग कमाना ही छोड़ देंगे
तो क्या करेगा हिंदुस्तान ।
मुफ्त की आदत सबसे बुरी
सब कर लें सोच विचार
कहीं बहाकर न ले जाये
हम सबको मुफ्त की तेज धार।