सैप्लिम्स प्ले स्कूल, लक्कड़ बाजार में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर भारत शिक्षा रत्न पुरस्कार अलंकृत श्री नरेंद्र सूद प्रधानाचार्य, पोर्टमोर स्कूल, शिमला बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। समारोह में बच्चों से श्री कृष्ण स्तुती से प्रारम्भ अनेकनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने महामंत्र उच्चारण, बालाओं ने बॉलीवुड डाँस, बालकों ने पहाड़ी नाटी जैसी मनमोहक कृतियाँ अपने अभिभावकों व अन्य विशिष्ट अतिथियों के समक्ष रखी। अंत में बच्चों ने एक संगीत नाट्य प्रस्तुती के साथ वृक्ष बचाओ, वृक्ष लगाओ का संदेश भी दिया जिसे विशेष रूप से सराहा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बच्चों के कौशल व आत्मविश्वास को सराहते हुए अभिभावकों को बधाई दी की वे सौभाग्यशाली हैं कि वे ऐसे विद्यालय से जुड़े और अपने बच्चों की शिक्षा को आरम्भ किया जहाँ पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार व संस्कृति से भी मिलन करवाया जा रहा है।
उन्होंने अभिभवकों से अनुरोध किया कि वे अंग्रेजी मीडियम और पाश्चत्य संस्कृति अपनाने की अंधी दौड़ में अपने बच्चों को मातृभाषा, संस्कार और अपनी संस्कृति से दूर न होने दें। सैप्लिंग्स प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुम कुठियाला ने बताया कि स्कूल 2004 में अपनी स्थापना के वक्त से ही भारतीय मुल्यों, संस्कार और संस्कृति से बच्चों को अवगत करवाता रहा है। उन्होंने अभिभावकों के साथ बड़े ही हर्ष के भाव से साझा किया कि स्कूल की स्थापना को 19 वर्ष हो चुके हैं, तथा स्कूल के लिए उल्लास का विषय है कि यही से अपनी अध्यात्मिक यात्रा को शुरू किए हुए बच्चे आज देश विदेश की नामी संस्थाओं का भाग बन चुके हैं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए, जिसमें विशेष पुरस्कारों में ‘अवार्ड फॉर रेगुलैरिटी’ इशमीत सिंह, ‘बैस्ट पैक्ड टिफिफन’ अदविका राणा व ‘प्राईड ऑफ सैप्लिंग्स’ का ऑल राउंडर अवार्ड प्रिशा जमाल्टा ने अपने नाम किया।