भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश, तथा कीकली चैरिटेबल ट्रस्ट, शिमला, के संयुक्त तत्वाधान में शिमला के गेयटी थिएटर में दिनांक 14 -15 अक्टूबर को बच्चों के कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 14 अक्टूबर, 23; 10.00 am: उद्घाटन – राजेश शर्मा, आई एफ एस, राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, हि.प्र. सभी स्तरों पर रचनात्मकता को तब ऊभार सकते है जब हम लेखकों और उनके पाठकों के बीच की दूरी को मिटाते हैं, और इसी शृंखला में हम स्कूली छात्रों को वरिष्ठ लेखकों के साथ जोड़ना चाहते है, जिन्होंने कुछ अद्भुत कहानियाँ लिखी हैं ।

शिमला में बाल रंगमंच महोत्सव : भाषा, संस्कृति, और रचनात्मकता का जश्न

बदलाव लाने के उद्देश्य से, विचार यह था कि हिमाचल प्रदेश के लेखकों द्वारा लिखी गई कहानियों का उपयोग किया जाए और फिर उन्हें एकांकी नाटक में रूपांतरित करके मंच पर प्रदर्शित किया जाये । इस तरह हमने एक और अभिनव कार्यक्रम के विचार के साथ शुरुआत की – बाल रंगमंच महोत्सव – अंतर विद्यालय हिंदी नाटक प्रतियोगिता । यह कार्यक्रम भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश, और कीकली चैरिटेबल ट्रस्ट, शिमला, का एक सहयोगात्मक प्रयास है जो आपके लिए यह नाट्य प्रस्तुति लेकर आया है, जिसमें 15 स्कूल भाग ले रहे है । यह विचार सिर्फ प्रतियोगिता के बारे में नहीं है, यह छह महीने की लंबी प्रक्रिया है जिसमें शिक्षकों और छात्रों के साथ उनके कौशल में सुधार करने और उन्हें थिएटर कला के बारे में सिखाने के लिए कार्यशालाएं शामिल हैं ।

Children's Theatre Festival In Shimla
शिमला में बाल रंगमंच महोत्सव : भाषा, संस्कृति, और रचनात्मकता का जश्न

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थिएटर और कला जगत की जानी-मानी हस्तियां हैं – कुमुद कुमार मिश्रा, सुनील सिन्हा और विशिष्ट अतिथि एम के रैना । इस कार्यक्रम की घोषणाएँ मई, 2023 में एक कोर टीम के गठन के बाद की गईं, जो आयोजन की प्रगति की निगरानी करेगी और सत्र लेगी । लघु कथाएँ प्रस्तुत करने के लिए लेखकों के साथ एक निमंत्रण सांझा किया गया था जो उनकी अनुकूलनशीलता और समग्र कहानी विचारों के आधार पर शामिल किए जाने योग्य हो सकते हैं । कोर टीम में श्रीनिवास जोशी, डॉ. कमल मनोहर शर्मा, अमला राय, विवेक मोहन, केदार ठाकुर और डॉ. प्रवीण भाटिया शामिल थे । जो स्कूल भाग लेने के इच्छुक थे, उन्होंने रुचि की अभिव्यक्ति सांझा की । रंगमंच की दुनिया के कलाकारों और अनुभवी कोर टीम ने दिशानिर्देश तैयार करने में मदद की और फिर शिक्षकों और बच्चों के साथ कार्यशालाएँ करके उन्हें इस कला की बारीकियाँ सिखाईं ।

इसका उद्देश्य बच्चों को एकांकी नाटकों में भाग लेने और प्रदर्शन करने के लिए एक खुला मंच देना है, साथ ही कहानियों को हिमाचल के लेखकों द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट में ढालना है । यह फेस्टिवल थिएटर के तीन अलग-अलग पहलुओं पर केंद्रित है ;

  • हिमाचल प्रदेश के लेखकों द्वारा लिखी गई कहानियों को छात्रों द्वारा स्क्रिप्ट में रूपांतरित किया जाना । इनका चयन प्रख्यात लेखकों के परामर्श से योग्यता के आधार पर किया गया ।
  • भाग लेने वाले छात्रों और शिक्षकों द्वारा स्क्रिप्ट को वन एक्ट प्ले में रूपांतरित किया जाना । नाटकों की अवधि 15 से 20 मिनट के बीच और प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या प्रति विद्यालय 15 तक सीमित रखी गयी । उन्हें नाटक में रूपांतरित करने के लिए साज-सामान और कहानी की एक प्रति के लिए 3000/- रुपये की मामूली राशि भी प्रदान की गइ । कोर टीम द्वारा बनाए गए नियम और दिशानिर्देश टीमों के साथ साझा किए गए ।
शिमला में बाल रंगमंच महोत्सव : भाषा, संस्कृति, और रचनात्मकता का जश्न
शिमला में बाल रंगमंच महोत्सव : भाषा, संस्कृति, और रचनात्मकता का जश्न
  • तीसरा पहलू अंतिम प्रदर्शन था, लेकिन इससे पहले गेयटी में शिक्षकों के लिए कोर टीम द्वारा कार्यशालाएं आयोजित की गईं और फिर प्रथाओं में मदद के लिए स्कूलों का दौरा किया गया । कोर टीम से फीडबैक/तकनीकी विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए सभी टीमों को गॉथिक थिएटर (30 सितंबर, 1 और 2 अक्टूबर) में प्रदर्शन करने के लिए अंतिम रिहर्सल के लिए भी आमंत्रित किया गया । प्रत्येक टीम के लिए अवधि 1.30 घंटे थी, जिसमें बिना किसी ब्रेक के प्रतिदिन 5 टीमों को कवर किया गया ।

कुल मिलाकर, इस पूरे आयोजन की विशेषता शिक्षकों और छात्रों के कौशल निर्माण के साथ-साथ इस बहुमुखी कला विधा में रुचि पैदा करना रही है । बच्चों के लिए नए रास्ते खोलना और साथ ही उन्हें हमारे राज्य के लेखकों के बारे में जागरूक करना ।

अंतिम प्रदर्शन 14 और 15 अक्टूबर को है, पहले दिन 9 नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा और 15 को 6 नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा । 200 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं । उन सभी को भागीदारी प्रमाणपत्र मिलेगा, इसके साथ ही हमारे पास पुरस्कारों की 15 श्रेणियां हैं, विजेताओं को नकद राशि मिलेगी । ये होंगे सर्वश्रेष्ठ रूपांतरण – (प्रथम, द्वितीय तृतीय और सांत्वना पुरस्कार); सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – (प्रथम, द्वितीय तृतीय और सांत्वना पुरस्कार); सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री; सर्वश्रेष्ठ अभिनेता; सर्वश्रेष्ठ निर्देशक; सर्वश्रेष्ठ प्रॉप्स; सर्वोत्तम पोशाक; सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन; और विशेष जूरी पुरस्कार. हमारे सभी लेखकों और कोर टीम को भी स्मृति चिन्ह दिए जायेंगे ।

भागीदारी विवरण: स्कूल का नाम, लेखक का नाम, कहानी का शीर्षक
आर्य समाज स्कूल, शिमला: डॉ. सुशील कुमार फुल्ल – यू सिंह लापता है
बिशप कॉटन स्कूल, शिमला: के आर भारती – फौजी चाचा
ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल, शिमला: रुद्र चौहान – देवदार का पेड़
चैप्सली स्कूल, शिमला: रेखा वशिष्ट – गुमशुदा
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोटा शिमला, शिमला: अग्रिता – राजकुमारी अरोरा और हीरे का मुकुट
राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कदौर: राजेंद्र राजन – विदाई बेला
राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कायना: डॉ. जयवंती डिमरी – एक प्रतियोगिता
हिमालयन पब्लिक स्कूल, कैथू, शिमला: जय कुमार – पापा माफ़ करना
लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल, मंज्याट, अर्की: योगेश्वर शर्मा – फोन पर महानगर
मोनाल पब्लिक स्कूल, निश्प्रिया कॉटेज, संजौली: रंजोध सिंह – कैंथ का पेड़
मोनाल पब्लिक स्कूल, नॉर्थ ओक, संजौली: डॉ. उषा बांदे – झील के प्रहरी
राघव पब्लिक स्कूल, बल्देया: वसुंधरा जोशी – अजनबी
राघव पब्लिक स्कूल, घैनी: वेदा बरागटा – फेक टाइम मशीन
सरस्वती पैराडाइज़ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, शिमला: पौमिला ठाकुर – नाटी रा फेरा
स्वर्ण पब्लिक स्कूल, टूटीकंडी, शिमला: सुदर्शन वशिष्ठ – सालिगराम की चिट्ठी

Children’s Theatre Festival In Shimla: Bridging Language, Culture, And Creativity

Previous articleChildren’s Theatre Festival In Shimla: Bridging Language, Culture, And Creativity
Next articleदिव्यांग पीएचडी स्कॉलर अंजना ठाकुर की उपलब्धियों का मान्यता समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here