शिमला के सेंट थॉमस स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए) की आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता पीटीए चेयरपर्सन व  सेंट थॉमस स्कूल की प्रधानाचार्य विधुप्रिया चक्रवर्ती ने की। पीटीए में प्रधानाचार्य चक्रवर्ती ने अपने सम्बोधन में छात्रों और स्कूल के सामंजस्यपूर्ण विकास के लिए माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका पर जोर दिया। स्कूल  द्वारा आयोजित की गयी पीटीए में पर्यवेक्षकों जिनमें श्री संजय शर्मा एचओडी शारीरिक शिक्षा एचपीयू शिमला और श्री पंकज शर्मा लेक्चरर  कंप्यूटर विज्ञान जीएसएसएस बाईचढ़ि (Baichdi) जिला शिमला की उपस्थिति में कोरम पूरा हुआ।

अभिभावक शिक्षक संघ  की सामान्य सभा में स्कूल डेवलपमेंट योजना एवं ट्रेजेरेर रिपोर्ट को प्रस्तुत किया गया। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सर्वसम्मति से अभिभावक शिक्षक संघ की कार्यकारी परिषद का गठन किया गया। जिसमें  श्री सौरव शर्मा को अध्यक्ष, श्रीमती प्रभा तंवर को उपाध्यक्ष, मधु बिजलवान  को सचिव और श्री सुरेंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। स्कूल के सभी हितधारकों के आपसी सहयोग से टीचिंग लर्निंग प्रोसेस की प्रक्रिया में सुधार के लिए प्रतिनिधि के रूप में प्रत्येक कक्षा से एक एक सदस्य का चयन किया गया जिसमें कुल 16 सदस्यों का चयन किया गया था। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों को  उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया गया।

Previous articleJagdi Neend (Reality Decoded) — Concepts of Spirituality & Virtual Reality
Next articleCM Inaugurates Rs. 28.55 Crore Maternity and Child Hospital Building

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here