भीम सिंह, गांव देहरा, डाकखाना हटवाड़, उप-तहसील भराड़ी, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश।
यह वादा तो नहीं करता
आसमान से तारे तोड़ लाऊंगा
मगर इतना विश्वास जरूर दिलाता हूं
जिंदगीभर तुम्हारा साथ निभाऊंगा ।
चाहे दुख आए चाहे सुख आए
चाहे आए आंधी-तूफान
कदम से कदम मिलाकर चलूंगा
तुम्हारे साथ मेरी जान ।
तेरे बिन मेरी, मेरे बिन तेरी
यह जिंदगी अधूरी है
जीवन राह में एक दूसरे संग चलना
हम दोनों के लिए जरूरी है ।
गिरने लगोगे यदि कहीं राह में
मैं तुम्हें संभाल लूंगा
तुम मुझे अपना प्यार देना
मैं तुम्हें अपना प्यार दूंगा ।
जीवन की उबड़-खाबड़ राह में
मुसीबतें भी आयेंगी बेशुमार
मगर एक दूसरे के सहारे
कट जाएंगी करो एतवार ।