भीम सिंह, गांव देहरा हटवाड़, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश
सो रही है दुनिया
जाग रही हैं अखियां
मन की चिन्ता बढ़ा रही
अखबार की सुर्खियां ।
कुछ उग्रवादियों ने
सेना को ललकारा है
हमारे लाल ने भी वहां
आज मोर्चा सम्भाला है।
बहुत ही डराने वाला
वहां का समाचार है
दोनों तरफ से हो रही
गोलियों की बौछार है।
एक-दो उग्रवादियों को
सेना ने मार गिराया है
मगर जो अभी बचे हैं
उनका भी करना सफाया है ।
हमारे भी कुछ जवान
हुए लहूलुहान हैं
मगर उनका रक्षक बना
परमपिता भगवान हैं।
कब इस उग्रवाद से
यह देश छुटकारा पायेगा
करके इनका पूर्ण सफाया
अमन चैन के गीत गायेगा।